दोनों के शव बरामद
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लखीसराय जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो उग्रवादी मारे गये. उसके बाद उनके शव बरामद कर लिये गये. कई अन्य को भी गोली लगने की बात सामने आयी है. लखीसराय के एसपी जंगल में कैंप कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी भेजा गया है. डीआइजी ने ये भी कहा कि मौके पर कांबिंग ऑपरेशन लगातार जारी है. घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस नक्सली के इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी थी. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जिसमें कई नक्सली जख्मी भी हुए.लूट की राइफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों तरफ से लगभग 200 से अधिक राउंड गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में 2 नक्सली मारे गये. सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने अभी तक दो बॉडी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके पर से एक एसएसआर राइफल व एक पिस्टल भी बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकतसे निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट [wpse_comments_template]

Leave a Comment