UP: Four miscreants killed in encounter in Shamli, STF inspector injured
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/i9TCvoRLP2https://t.co/i9TCvoRLP2">https://t.co/i9TCvoRLP2
href="#Shamli">https://twitter.com/hashtag/Shamli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Shamli
#encounter">https://twitter.com/hashtag/encounter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#encounter
#STF">https://twitter.com/hashtag/STF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#STF
#UPpolice">https://twitter.com/hashtag/UPpolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPpolice
pic.twitter.com/3LYMuN4Oxl">https://t.co/3LYMuN4Oxl">pic.twitter.com/3LYMuN4Oxl
— ANI Digital (@ani_digital) January">https://twitter.com/ani_digital/status/1881543879394226400?ref_src=twsrc%5Etfw">January
21, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/q5rk6zqRts">pic.twitter.com/q5rk6zqRts
| 4 miscreants were killed in an encounter by Uttar Pradesh STF in the Jhinjhana area of Shamli district; STF inspector injured Mustafa Kagga gang member Arshad along with three others- Manjeet, Satish and one unknown accomplice were injured in the encounter. They have… pic.twitter.com/q5rk6zqRts
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1881562612607197301?ref_src=twsrc%5Etfw">January
21, 2025
अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के मामले में वांटेड था
बताया जाता है कि अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांटेड था. एडीजी जोन ने उस पर एक लाख का इनाम रखा था. अरशद के खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पनीपत में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जिनमें 302 (हत्या), 395 (डकैती), 397 (आर्म्ड डकैती), और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से पार होने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जब वहां उन अपराधियों को घेरा तो अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां फायरिंग शुरू कर दी.इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं. उन्हें गुरुग्राम स्थित बड़े अस्पताल में रेफर किया गया
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की आधे घंटे तक चले एनकाउंटर में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गये. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं. उन्हें तुरंत करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में गुरुग्राम स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि एनकाउंटर योगी सरकार की अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की नीति का हिस्सा है. पुलिस मुस्तफा कग्गा गैंग के अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में जुट गई है.मुस्तफा को पुलिस ने 2011 में एनकाउंटर में मार गिराया था
साल 2010 में शामली जिले के बिड़ौली चेक पोस्ट पर एसओजी के सिपाही सचिन मलिक और इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने मुस्तफा उर्फ कग्गा की गाड़ी को रोकने का इशारा किया ,लेकिन कग्गा ने कार रोकते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से सिपाही सचिन मलिक की वहीं मौत हो गयी. इसके बाद मुस्तफा कग्गा वहां से फरार हो गया. उसी दिन से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. वह भागता फिर रहा था. लेकिन 2011 में वह यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मुस्तफा को सहारनपुर में एनकाउंटर में मार गिराया. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment