Search

दक्षिण बस्तर में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने मद्देड एरिया कमेटी के प्रमुख अन्ना समेत छह माओवादी मार गिराये

Raipur : दक्षिण बस्तर के मद्देड एरिया में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में मद्देड एरिया कमेटी के प्रमुख बुच अन्ना समेत छह माओवादी मार गिराये गये हैं. मुठभेड़ मंगलवार सुबह हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने ऑटोमैटिक गन, इंसास राइफल, स्टेनगन सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में माओवादी डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की आहट पाकर गोलीबारी शुरू कर दी.  इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें छह माओवादी ढेर हो गये.

 

एनकाउंटर को लेकर IG सुंदरराज पी ने कहा कि दक्षिण बस्तर में माओवादी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है. मद्देड एरिया कमेटी लगभग खत्म होने की कगार पर है.खबर है कि  DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा और STF की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp