Search

दिलेर और बेखौफ हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह, अब तक 3 दर्जन से ज्यादा को कर चुके हैं ढेर

Rajesh Singh Ranchi :  एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट इंस्‍पेक्‍टर प्रमोद कुमार सिंह के नाम से अपराधी खौफ खाते हैं. मंगलवार को धनबाद में बैंक डकैती को ज‍िस अंदाज में उन्‍होंने नाकाम किया, वह काबिले तारीफ है. उनके इस कारनामे से धनबाद पुलिस की छव‍ि बेहतर हुई है. पीके सिंह के अबतक के करियर को देखें तो 25 से ज्‍यादा एनकाउंटर कर चुके हैं, जिसमें 3 दर्जन से अधिक नक्‍सली और अपराधी मारे जा चुके हैं. पीके सिंह सैंकड़ों अनसुलझे मामलों को सुलझा चुके हैं.

पीके सिंह जहां भी पदस्‍थापित रहे उनका अलग पुलिसिया रौब और रूतबा रहा

1994 बैच के दारोगा पीके सिंह गढ़वा, पलामू, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर के व‍िभ‍िन्‍न थानों में पदस्‍थापित रह चुके हैं. ज‍हां भी रहे वहां इनका अलग पुलिसिया रौब और रूतबा रहा. 1997 में उनका पहला एनकाउंटर बोकारो के झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों से हुआ. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. न‍िडर और बेखौफ पीके सिंह ने 2018 में नक्‍सली सब जोनल कमांडर अम‍ित उर्फ गुडडू को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान अमित एके-56 लेकर उनकी तरफ दौड़ा था, मगर वह डरे नहीं और उसे मार गिराया. उसके पास से पुलिस को एके-56, 10000 राउंड गोली, 15 रायफल व अन्य सामान बरामद हुआ था. पलामू में मुठभेड़ में 24 से ज्‍यादा नक्‍सलियों और अपराधियों को ढेर कर चुके हैं. वह कहते हैं गोली मारने के लिए व‍िल पावर होना चाहिए. मैं जहां भी रहा, न‍िडर और बेखौफ. वह बताते हैं क‍ि उनपर भी कई बार हमला हो चुका है. चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधेरीगोड़ा में लैंडमाइंस बिछा कर हत्या का प्लान बनाया गया था. हमले में निजी बॉडीगार्ड राजा लामा शहीद हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गये थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Untitled-3-copy-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पीके सिंह को मिल चुके हैं कई मेडल 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Untitled-2-copy-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पीके सिंह सबसे यादगार घटना लातेहार का बताते हैं. 2004 में 5 लाख के इनामी नक्‍सली खुदी सिंह खरवार उर्फ छोटू चौधरी को मार ग‍िराया था. इतना ही नहीं उसके बॉडी को अकेले कंधे पर लादकर बाइक से थाना लेकर पहुंचे थे. इस तरह की दिलेरी और कर्तव्‍यन‍िष्‍ठा के कारण उन्‍हें राष्‍ट्रपति, मुख्‍यमंत्री समेत कई मेडल म‍िल चुका है.

कब-कब, कहां एनकाउंटर

  • 2002 में पलामू के विश्रामपुर नावा बाजार में तीन नक्सलियों को मार गिराया.
  • 2003 में गढ़वा के नगर उंटारी के भदुहा में छह नक्सलियों को मार गिराया. इसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान 12 हथियार जब्त किये थे.
  • 2003 में पलामू के चैनपुर में तीन नक्सलियों को मार गिराया.
  • पलामू के चैनपुर के अंधेरी रोड़ा में बस डकैती कर रहे चार अपराधियों को मार गिराया.
  • गढ़वा के मंगरधा घाटी में डकैती करते चार को मार गिराया, जबकि इस मुठभेड़ में एक घायल हो गया था.
  • पलामू के हुटार में दो महिला और तीन पुरुष नक्‍सली को ढेर किया था.
  • 2004 में लातेहार में पांच लाख के इनामी नक्सली खुदी सिंह खरवार उर्फ छोटू चौधरी को अकेले ढेर कर बॉडी को बाइक पर लादकर थाना ले गये थे.
  • 2004 में ही पलामू के चैनपुर के नावापहाच में अजय यादव उर्फ लखन उर्फ छोटू को मार गिराया.
  • 2006 में नावाडीह में दो डकैतों को मार गिराया.
  • 2011 में जमशेदुपर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में अखिलेश सिंह गैंग के चार गुर्गों को मार गिराया.
  • 2018 में लातेहार के खैरा जंगल में अमित उर्फ गुड्डू को मार गिराया. उसके पास से एके 56, 10000 गोली, 15 राइफल व अन्य सामान बरामद हुआ था.
  • 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में बैंक लूटने आये एक डकैत को ढेर कर दिया और दो को गिरफ्तार किया.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp