Dhanbad: जिला परिषद मार्केट के समीप अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे को बलपूर्वक हटाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने बताया कि पूर्व में सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, लेकिन आज तक किसी ने भी अपना अवैध निर्माण नहीं हटाया था. इसीलिए हल्का बल प्रयोग कर आज अतिक्रमण हटाया गया है. साथ ही अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. ज्ञात हो कि नगर निगम ने लुबी सर्कुलर रोड के दोनों किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य किया है. लेकिन दुकानदार उस स्थल को घेर कर दुकान का संचालन करते आ रहे थे. यह भी पढ़ें : निरसा : कापासारा">https://lagatar.in/nirsa-death-of-a-young-man-due-to-slipping-in-kapasara-to-slipping-in-kapasara/">कापासारा
में चाल धंसने से युवक की मौत ! [wpse_comments_template]
धनबाद जिला परिषद के निकट अतिक्रमणकारियों को हटाया

Leave a Comment