Ranchi : रांची के बिरसा चौक बायपास रोड पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानों और झोपड़ियों को जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है.
प्रशासन का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है.
हालांकि इस अभियान के खिलाफ कई स्थानों पर लोग सड़कों पर उतर आये और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई को अवैध बताते हुए तत्काल रोकने की मांग की.
इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि अभियान पूरी तरह से नियमानुसार चलाया जा रहा है और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही कार्रवाई की जा रही है.