Search

कोडरमा में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर

Koderma : कोडरमा जिले में फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज हो गया है. कई जगहों से अतिक्रमण हटाये गये. अतिक्रमण हटाओ अभियान के शिकार हुए लोगों के सामने यह समस्या खड़ी हो गयी है कि वे कहां रहेंगे. एसडीओ मनीष कुमार के आदेश के बाद बुधवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई गोसाईं टोला में एक मकान अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया. इससे आसपास के गरीब काफी मायूस हैं. इसे भी पढ़ें-खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-arjun-munda-inaugurated-the-aao-school-chalen-program/">खूंटी:

अर्जुन मुंडा ने किया आओ स्कूल चलें कार्यक्रम का शुभारंभ उनका कहना है कि सरकार कहती है कि जिसके पास घर नहीं उसे घर दिया जाएगा, पर यहां घर तोड़ा जा रहा है. अतिक्रमण की जद में आए मसोमात दुलारी देवी, पति शिबू गोस्वामी और उसके परिवार के लोग इस कार्रवाई से काफी मायूस हैं. उनलोगों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उक्त जमीन पर 40 वर्ष पूर्व से घर बना कर रह रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि जमीन सरकारी है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp