Search

अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर! संत जेवियर कॉलेज गेट पर लगता है जैम

Ranchi :  नगर निगम और इंफोर्समेंट टीम भले ही लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान  चला रही हो, लेकिन पुरुलिया रोड स्थित संत जेवियर कॉलेज गेट के सामने की स्थिति अब भी नहीं बदली है. कॉलेज के सामने छात्रों द्वारा की गई अवैध पार्किंग से रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर कॉलेज के अंदर चले जाते हैं, जिससे सड़क का तीन से चार फीट हिस्सा पार्किंग में चला जाता है. इससे यह इलाका दोपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग का अड्डा बन चुका है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-2-4.gif"

alt="" width="600" height="400" />   पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर भी अतिक्रमण बना हुआ है, जहां ठेले और खोमचे वाले अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं. स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के समय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. उस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी रास्ते से सदर अस्पताल की एम्बुलेंस भी गुजरती है. जाम की वजह से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कत होती है, जिससे गंभीर हालात पैदा हो सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp