निरसा : बरवाअड्डा से पानागढ़ तक नेशनल हाईवे टू पर अधूरे पड़ी सड़क के निर्माण के कार्य को पूरा करने की कवायद फिर तेज कर दी गई है. सब कुछ सही रहा तो अगले साल 5 अप्रैल से बरवाअड्डा से पानागढ़ के बीच अधूरे सिक्स लेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. एनएचएआई ने मैथन से लेकर बरवाअड्डा तक NH 2 के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. 18 नवंबर को संजय चौक, मैथन के समीप अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया. वहां सभी को जमीन का मुआवजा दे दिया गया है. यह भी पढ़ें : लाइव">https://lagatar.in/the-effect-of-the-news-of-live-continuous-news/">लाइव
लगातार न्यूज के खबर का हुआ असर [wpse_comments_template]
सिक्स लेन निर्माण के लिए हटाया अतिक्रमण

Leave a Comment