जमशेदपुर अंचल कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें कल हटाई जाएंगी

,Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें शनिवार को हटाई जाएंगी. अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने वहां के आधा दर्जन फुटपाथी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें उनसे स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है. अन्यथा 20 नवंबर को अंचल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. दूसरी ओर, अंचलाधिकारी की इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है. अंचल कार्यालय के बाहर दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि वे मुख्य सड़क से काफी दूर प्रतिदिन अपनी दुकानें लगाते हैं और शाम में हटा लेते हैं. इसे अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता है. दुकानदारों ने बताया कि इससे उनका परिवार चलता है. अंचल प्रशासन की यह कार्रवाई पेट पर लात मारने के समान है.
Leave a Comment