Search

जमशेदपुर अंचल कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें कल हटाई जाएंगी

,Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें शनिवार को हटाई जाएंगी. अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने वहां के आधा दर्जन फुटपाथी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें उनसे स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है. अन्यथा 20 नवंबर को अंचल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. दूसरी ओर, अंचलाधिकारी की इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है. अंचल कार्यालय के बाहर दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि वे मुख्य सड़क से काफी दूर प्रतिदिन अपनी दुकानें लगाते हैं और शाम में हटा लेते हैं. इसे अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता है. दुकानदारों ने बताया कि इससे उनका परिवार चलता है. अंचल प्रशासन की यह कार्रवाई पेट पर लात मारने के समान है.

आवंटित दुकान को भी हटाने का दिया नोटिस

जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर मेधा दूध की गुमटीनुमा एक दुकान है, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद पशुपालन एवं गव्य विभाग की ओर से खोलने की स्वीकृति दी गई. इसके बाद झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से उक्त दूध काउंटर को खोला गया है. दुग्ध काउंटर के संचालक मो. अजहर खान ने बताया कि अंचलाधिकारी की ओर से उन्हें काउंटर हटाने का नोटिस दिया गया है. इस संबंध में उनकी ओर से मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त, गव्य विकास पदाधिकारी और जमशेदपुर अंचलाधिकारी को अवगत कराया गया है. अजहर खान का कहना है कि आवंटित दुकान को हटाए जाने से वे बेरोजगार हो जाएंगे. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp