Search

सेवा और समर्पण अभियान का समापन, दीपक प्रकाश, रघुवर, बाबूलाल ने पीएम मोदी को लिखा बधाई पोस्टकार्ड

Ranchi : बीजेपी के 20 दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पार्टी ने यह अभियान शुरू किया था. राज्यभर में बीजेपी ने समापन कार्यक्रम आयोजित किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश हरमू स्थित पटेल पार्क एवं पंडरा बाजार के बूथ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूरा होने पर बधाई पोस्टकार्ड लिखा. इसे भी पढ़ें - टाइटन">https://lagatar.in/titan-created-history-the-companys-market-cap-crossed-2-lakh-crores-at-a-record-fast-in-the-stock-market/">टाइटन

की बल्ले-बल्ले, शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से कंपनी का मार्केट कैप पहुंचा 2 लाख करोड़ के पार

राज्यभर में कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं ने लिखा बधाई पोस्टकार्ड

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिस्टुपुर के प्रधान डाकघर के बूथ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी कांके रोड स्थित हातमा बस्ती के बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह चुटिया स्थित बनस तालाब के पास स्थित बूथ, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू कुच्चू के बूथ नं 17, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा खिजरी विधानसभा क्षेत्र के आरा उत्क्रमित विद्यालय स्थित बूथ न-192 और प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय बाजार समिति पंडरा के बूथ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम को बधाई पोस्टकार्ड लिखा. इसे भी पढ़ें -महामंत्री">https://lagatar.in/bjp-took-a-year-to-fill-the-post-of-general-secretary-and-vice-president-still-the-party-is-waiting-for-spokesperson-headquarters-in-charge/">महामंत्री

और उपाध्यक्ष का पद भरने में BJP को लगा एक साल, अब भी पार्टी को प्रवक्ता, मुख्यालय प्रभारी का इंतजार

मोदी के मुख्यमंत्री और पीएम के रूप में 20 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई

बीजेपी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी के सुशासन एवं विकास के 20 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब से लेकर आज तक उन्होंने सुशासन और विकास की 20 वर्षो की लंबी यात्रा सफलता पूर्वक पूरी की है. उनके सोच के अनुरूप गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है. देश उनके नेतृत्व में सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है. इसी के मद्देनजर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता सहित आम नागरिक भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से आभार प्रकट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - बागबेड़ा">https://lagatar.in/dalasas-awareness-van-reached-nagadih-and-matladih-of-bagbera/">बागबेड़ा

के नागाडीह व मतलाडीह में पहुंचा डालासा का जागरूकता वैन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp