Search

ऊर्जा ट्रांसमिशन निगम : छह उप महाप्रबंधक को जीएम पद पर दिया गया प्रमोशन, एक माह में नहीं हुई पोस्टिंग

Kaushal Anand  Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने संचरण निगम के छह उप महाप्रबंधक को महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति किया गया है. मगर एक माह होने को है लेकिन अभी तक इनकी पोस्टिंग नहीं की गयी है. अब भी ये अफसर अपने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. प्रमोशन के बाद अफसर ना तो नये स्थान पर प्रमोशन ले पा रहे हैं और नहीं पुराने पद का काम कर पा रहे है. इस कारण प्रमोशन के बाद भी अपने पुराने पद ही कार्य कर रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/letter-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- मेक्सिकन">https://lagatar.in/mexican-president-said-commission-should-be-made-to-stop-war-indian-pm-modi-pope-francis-un-chief-should-join-it/">मेक्सिकन

राष्ट्रपति ने कहा, युद्ध रोकने के लिए कमीशन बने, इसमें भारतीय पीएम मोदी, पोप फ्रांसिस, UN चीफ शामिल हों

13 जुलाई को 6 अफसरों दिया गया था प्रमोशन

झारखंड उर्जा विकास निगम ने 13 जुलाई को 6 बिजली अफसरों को उप महाप्रबंधक को महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन दिया गया. जिसका नोटिफिकेशन भी निगम के कार्मिक विंग के द्वारा जारी कर दिया गया. आज करीब 30 दिन हो जाने के बाद भी उनका पोस्टिंग नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-day-night-knock-out-invitational-football-tournament-from-13th-at-jharkhand-ground/">धनबाद:

झारखंड मैदान में दिवा रात्रि नॉक आउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 13 से

ये अफसर को मिला है प्रमोशन

संचरण निगम के उप महाप्रबंधक शिवशंकर प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार, कुमूद रंजन सिन्हा, उमेश प्रसाद सिंह, अरूण कुमार, संजीव कुमार वर्णवाल को महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन दिया गया. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-block-closure-will-be-held-in-tata-motors-on-august-13-work-will-start-from-august-16/">जमशेदपुर:

टाटा मोटर्स में 13 अगस्त को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, 16 अगस्त से शुरू होगा कामकाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp