Search

शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड

Mumbai : महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के रडार पर आ गये हैं. अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी किये जाने की सूचना है.  महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब पर ईडी ने लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ईडी की इस कार्रवाई से अनिल परब की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार ईडी जल्द ही अनिल परब को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-the-fight-for-power-came-on-the-streets-thousands-of-imran-khans-supporters-entered-islamabad-civil-war-like-situation-violence-reports-of-arson/">पाकिस्तान

: सत्ता की लड़ाई सड़कों पर आयी, इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे, गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा,आगजनी की खबरें

ED की छापेमारी  शिवसेना के लिए बड़ा झटका करार दिया जा रहा है

शुरुआती जानकारी के अनुसार मुंबई, पुणे और दापोली इलाकों में रेड की गयी है. ईडी ने आज गुरुवार सुबह अनिल परब के सरकारी आवास शिवालय और बांद्रा स्थित उनके निजी आवास समेत उनके सात अन्य ठिकानों पर रेड की. जानकारी के अनुसार ईडी इन जगहों को खाली करा रही है. अनिल परब के खिलाफ इस कार्रवाई को शिवसेना के लिए बड़ा झटका करार दिया जा रहा है. जान लें कि कुछ दिन पहले ईडी ने महाविकास अघाड़ी मंत्री नवाब मलिक क मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ्तार किया था. नवाब मलिक दो माह से अधिक समय से जेल की हवा खा रहे है. अब ईडी ने अनिल परब के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-zary-26-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।26 मई।पशुओं को टीका जल्द।23 जून को मांडर उपचुनाव।ED की गिरफ्त में प्रेम प्रकाश।कश्मीर में अभिनेत्री की हत्या।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp