Search

प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, मनी लांड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत का विरोध

New Delhi : मनी लांड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा को लेकर बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में 17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रॉबर्ट वाड्रा को निचली अदालत से जमानत मिली हुई है

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को निचली अदालत से जमानत मिली हुई है. रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए ED ने दलील दी है कि रॉबर्ट वाड्रा जमानत की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को अतरिक्त हफलनामा दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर में होगी

दिल्ली हाईकोर्ट ने  इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर में तय की है. ED के वकील के अनुसार वह इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर कर कोर्ट को जानकारी देंगे कि रॉबर्ट वाड्रा ने कब, कहां और किस तरह से जमानत शर्तों को दरकिनार किया और कोर्ट के निर्देशों को धता बताया. बता दें कि इससे पूर्व ED ने कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही थी. ED का आरोप था कि राशि के लेन देन की कड़ी सीधे वाड्रा से जुड़ती है. वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ED की बात काटते हुए रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कोर्ट से कहा था कि वाड्रा को ED ने जब भी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया तो वह वहां पहुंचे हुए.

मामला लंदन में संपत्ति खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है

वाड्रा के खिलाफ यह मामला लंदन में संपत्ति खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है.संपत्ति ब्रायनस्टन स्क्वायर में है. इसकी कीमत 19 लाख पाउंड बताई जाती है. वाड्रा ने कथित तौर पर बेनामी के जरिए इसे हासिल किया था. ईडी का कहना है कि उसे लंदन में वाड्रा से संबंधित विभिन्न कई संपत्तियों की जानकारी मिली है. इनमें एक की कीमत 50 लाख पाउंड है. इसके अलावा छह फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं. जिनकी कीमत 120 लाख पाउंड है.

वाड्रा ने लंदन में अपनी किसी भी संपत्ति होने से इनकार किया था

ईडी सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम और एक डिफेंस डील के बदले संजय भंडारी के माध्यम से रॉबर्ट वाड्रा को लंदन में संपत्तियां मिली. हालांकि 2019 में ईडी द्वारा की गयी पूछताछ में वाड्रा ने लंदन में अपनी किसी भी संपत्ति होने से इनकार किया था. उनके अनुसार यूएई के एनआरआई कारोबारी सी थंपू या आर्म्स डीलर संजय भंडारी से उनके कोई कारोबारी रिश्ते नहीं हैं. इससे पहले ईडी वाड्रा से थंपू को लेकर पूछताछ कर चुकी थी.

19 लाख पाउंड संजय भंडारी की यूएई स्थित कंपनी को ट्रांसफर किये गये

दुबई निवासी थंपू पर आरोप है कि लंदन की बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त में उसने वाड्रा का न सिर्फ सहयोग किया बल्कि शेल कंपनी के जरिए संपत्ति भी खरीदी. ईडी की मानें तो यूपीए सरकार के कार्यकाल में पेट्रोलियम डील से मिले 19 लाख पाउंड की रिश्वत की रकम संजय भंडारी की यूएई स्थित कंपनी को ट्रांसफर की गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment