Search

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने समाहरणालय भवन के पास हटाया अतिक्रमण

Ranchi : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने समाहरणालय भवन ब्लॉक बी के पिछले प्रवेश के पास से बुधवार को अतिक्रमण हटाया. निगम का कहना है कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय भवन के पास अतिक्रमण किए स्थल को खाली कराने का पत्र मिला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. निगम द्वारा सभी अस्थाई अतिक्रमण को उजाड़ दिया गया. इंफोर्समेंट टीम लीडर अंबुज कुमार ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से पत्र मिलने के बाद रांची नगर निगम की टीम ने मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें– 15">https://lagatar.in/bjp-leader-will-throw-dust-after-becoming-unemployed-in-15-days-jagarnath-mahato/">15

दिनों में बेरोजगार होकर धूल फाकेंगे बीजेपी नेता-जगरनाथ महतो
[wpse_comments_template] https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/79.jpg"

alt="" width="1600" height="1196" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp