Search

कोडरमा में कोरोना ने ली एक इंजीनियर की जान, होनेवाली थी शादी

हैदराबाद में था कार्यरत

Koderma:  कोडरमा में बुधवार को कोरोना से एक इंजीनियर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक इंजीनियर जिले के जयनगर प्रखंड के सतडीहा गांव का निवासी था. दरअसल इस युवक की शादी 30 अप्रैल को होनी थी. 28 अप्रैल को लग्न बांधने का मुहूर्त था. इसके लिए सारी तैयारियां की जा रहीं थीं.

मंगलवार को युवक अपने घर आया था. लेकिन कुछ ही पलों में खुशी का माहैल मातम में बदल गया. यहां आने पर कोरोना जांच की गयी. उसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. जल्द ही उसे उसे तिलैया स्थित एक कोविड अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला. बुधवार की देर रात को आखिर में उसकी मौत हो गयी.

गांव में मातम का माहौल

बताया जाता है कि मृतक मंजीत यादव हैदराबाद के एक निजी कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत था. युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. किसी को इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है. जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, वहां हर जगह सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp