Search

जोस बटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20 मैच

Ahmedabad: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच आज मंगलवार के दिन खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने आज जीत हासिल की है. जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. विराट कोहली 46 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली के 77 रनों में आठ चौके और चार छक्का शामिल है. ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 17 रन और हार्दिक पांड्या ने 15 रन टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड में जोड़ा. एक बार फिर से केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गये. राहुल ने पहले मैच में दो रन बनाया था. जबकि दूसरे और तीसरे मैच में शून्य पर आउट हो गये. मार्क वूड ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिए. इसे भी पढ़ें- टी20">https://lagatar.in/t20-match-kieron-pollard-hits-6-sixes-of-6-balls-of-sri-lankan-bowler/33553/">टी20

मैच  : किरॉन पोलार्ड ने हैट्रिक बनाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे

टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड 2-1 से आगे

वहीं 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 18.2 ओवर में 158 रन बना लिए. जानी बेयरस्टॉ और जोस बटलर की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की. जिसमें जोस बटलर ने 52 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए. और उनका साथ दे रहे जानी बेयरस्टॉ ने 28 गेंदों में 5 चौकों के मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इसे साथ ही पांच मैंचों की सीरीज में इंग्लैंड तीसरे मैच में 2-1 से आगे हो गया है. इसे भी पढ़ें- दूसरे">https://lagatar.in/team-india-return-in-second-t20-beat-england-by-seven-wickets-ishaan-kishan-of-jharkhand-shines-in-the-first-match-itself/37602/">दूसरे

टी20 में टीम इंडिया की वापसी, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, पहले मैच में ही झारखंड के ईशान किशन चमके

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp