Simdega: शराब माफियाओं पर सिमडेगा एक्साइज पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुरडेग रोड से एक ट्रक जब्त किया, जिसमें 1500 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लदी थी. यह शराब गोवा से नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से महाराष्ट्र निवासी अनिक दानी और सागर पवार को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुआ खुलासा?
एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन ने सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान के साथ मिलकर ट्रक को रोका और जांच की. आरोपियों ने पुलिस को एक परमिट दिखाने की कोशिश की, लेकिन जांच में वह फर्जी निकला.
तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
पुलिस की सतर्कता से तीन दिन के अंदर दूसरी बार गोवा से नेपाल जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. मंगलवार को भी एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी. अब फिर से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की शराब पकड़ी गई है.
नेपाल के लिए बड़े पैमाने पर शराब तस्करी
लगातार हो रही इस तरह की बरामदगी से साफ है कि शराब माफिया बड़े पैमाने पर गोवा से नेपाल तस्करी कर रहे हैं. पुलिस अब इस स्मगलिंग नेटवर्क के पीछे छिपे बड़े नामों का पता लगाने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3