Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के एमए मानवाधिकार में नामांकन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गाय है. यह नामांकन 2022-24 सत्र के लिए किया जाएगा. नामांकन के लिए फॉर्म 2 सितंबर तक मिलेगा. नामांकन रांची विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में होगा. नामांकन के लिए किसी भी विषय से स्नातक में 45 प्रतिशत से पास होना जरूरी है. नामांकन फॉर्म सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 500 रुपए, वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रुपए लगेंगे. सामान्य व पिछड़े वर्ग के लिए कोर्स फी 10000 रुपये और अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए 8000 रुपये है. इस संबंध में जानकारी के लिए विभाग ने फोन नंबर जारी किया है. मानवाधिकार शिक्षा के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह को फोन नंबर 09431161304 और समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार के मोबाइल 9031591537 पर संपर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- बीएयू">https://lagatar.in/bau-vc-sends-students-of-horticulture-college-to-bangalore-on-educational-tour/">बीएयू
: वीसी ने हॉर्टिकल्चर कॉलेज के छात्रों को एजुकेशनल टूर पर बैंगलुरु रवाना किया [wpse_comments_template]
रांची विश्वविद्यालय में 9 सितंबर तक मिलेगा एमए मानवाधिकार में नामांकन फॉर्म

Leave a Comment