Latehar: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में स्कूल में नए सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन व पारगमन से संबधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन, उनका ठहराव और उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना आवश्यक है. उपायुक्त ने जिला के संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन एवं पारगमन 20 अप्रैल तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डीसी ने सभी प्रधानाध्यपक, सीआरपी, बीआरपी, बीइइडी व बीपीओ को जिम्मेवारी से कार्य करने, स्कूल टैगिंग, मवि से उच्च विद्यालय, वर्गवार प्राथमिक कक्षाओ से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कर उनके ठहराव एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी दी. उन्होंने सभी सीआरपी को अपने पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में स्वयं रुचि लेते हुए शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित कराने व कक्षावार प्रतिवेदन प्रखंंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यशाला में यूडीआईएसएई, आधार, बैंक खाता, मध्यान भोजन योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां