Ranchi : जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर एक सप्ताह में दूसरी बैठक हुई. झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं क्रीड़ा किसलय केंद्रों के खिलाडि़यों को जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर कार्यकारी निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को खेल निदेशालय मोरहाबादी में डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों एवं क्रीड़ा किसलय केंद्रों के प्रशिक्षकों के साथ बैठक हुई. सभी से जल्द अपने खिलाड़ियों के डाटा बेब पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराने को कहा गया. ताकि उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में कोई भी आम नागरिक, खेल प्रेमी जानकारी प्राप्त कर सके.
अब तक 1517 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
इससे पूर्व 17 अगस्त को विभाग द्वारा जिलों में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एकलव्य केंद्र) आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए थे. उस बैठक के बाद 500 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं कुल संख्या 1517 पहुंच चुकी है, जिसमें 711 बालक और 806 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से उपनिदेशक झारखंड खेल प्राधिकरण राज किशोर खाखा, खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, सचिदानंद महथा, तीरंदाजी प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश यादव, विभागीय पदाधिकारी, रांची, गुमला,सिमडेगा, लोहरदग्गा, खूँटी, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा, दुमका, कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार समेत अन्य जिलों के डे बोर्डिंग एवं क्रीड़ा किसलय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता का खूंटी में हुआ शुभारंभ, 50 टीमें ले रहीं भाग
Leave a Reply