Search

पड़ोसी से विवाद होने पर घर में घुसकर रॉड से पीट कर तीन को किया घायल

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लालभट्ठा निवासी उमेश यादव का अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने लाठी और रॉड लेकर पहुंचे और घर में घुसकर पीट दिया. इस हमले में परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक महिला को अधिक चोट लगी है. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में मुन्ना यादव, रौशन यादव. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
नरेश यादव, कौशल यादव व हवलदार राजाराम यादव व अन्य 10 लोगों को  आरोपी बनाया गया है. इसमें से कुछ आरोपी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से बाहर के भी रहने वाले हैं. उमेश यादव का कहना है कि वे 10 सालों से लालभट्ठा बुढ़ा मंदिर के पास रह रहे हैं. उनके घर के सीवरेज का पानी नाला में गिरता है. इधर मुन्ना यादव ने छह माह पूर्व ही मकान बनाया है. उन्हें अब सीवरेज का पानी को लेकर परेशानी हो रही है. इसको लेकर बीच में बैठक करके दोनों पक्ष के लोगों में समझौता भी कराया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp