Search

खेलो झारखंड स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखा जोश और उमंग

Ranchi : रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 'खेलो झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26' के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ठंडी हवाओं के बीच बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और दर्शकों का दिल जीत लिया.

Uploaded Image

आज के मुकाबलों में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे कई इवेंट्स हुए.

अंडर-14 वर्ग

बालक वर्ग

  • 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार सिंह प्रथम, कामदेव मरांडी द्वितीय और संतोष मुर्मू तृतीय रहे.
  • 400 मीटर दौड़ में सुशांत उरांव प्रथम, अंशुमन ठाकुर द्वितीय और बसंत उरांव तृतीय रहे.

Uploaded Image
बालिका वर्ग

  • 100 मीटर दौड़ में अनुष्का तिर्की प्रथम, सुजाता कुमारी द्वितीय और आराधना लकड़ा तृतीय रहीं.
  • 400 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी प्रथम, मनीषा भांगड़ा द्वितीय और खुशबू यादव तृतीय रहीं.


अंडर-17 वर्ग

बालक वर्ग

  • 100 मीटर दौड़ में अनित उरांव प्रथम, प्रमा हंसदा द्वितीय और सरवन सिंह तृतीय रहे.
  • 400 मीटर दौड़ में जगदीप उरांव प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय और रवि उरांव तृतीय रहे.
  • ऊंची कूद में रंजन राज मरांडी प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय और जमादार केरई तृतीय रहे
  • गोला फेंक में मोहम्मद आमिर रिजवान प्रथम, टीकम सिंह द्वितीय और रिशु सिंह तृतीय रहे.


बालिका वर्ग

  • 100 मीटर दौड़ में दशमी कांडुलना प्रथम, मुक्त कुमारी द्वितीय और पृथ्वी उरांव तृतीय रहीं.
  • 400 मीटर दौड़ में मधु कुमारी प्रथम, किरण कुमारी द्वितीय और निधि तिग्गा तृतीय रहीं.
  • ऊंची कूद में पिंकी लकड़ा प्रथम, मानसी सिंह द्वितीय और सपना कुमारी तृतीय रहीं.
  • गोला फेंक में रामी कुमारी प्रथम, बसंती सरदार द्वितीय और नैंसी कुजूर तृतीय रहीं.


अंडर-19 वर्ग

बालक वर्ग:

  • 100 मीटर दौड़ में निशांत भगत प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय और विक्रम यादव तृतीय रहे.
  • 400 मीटर दौड़ में आकाशदीप किंडो प्रथम, सूटराम एक्का द्वितीय और अभिजीत कुजूर तृतीय रहे.
  • गोला फेंक में छोटू रजक प्रथम, असीम एक्का द्वितीय और दानिश अनवर तृतीय रहे.

बालिका वर्ग

  • 100 मीटर दौड़ में पुतुल वास्की प्रथम, संजू कुमारी द्वितीय और सुहानी कुमारी तृतीय रहीं.
  • 400 मीटर दौड़ में पूनम कुमारी प्रथम, सीमा कुमारी द्वितीय और आनजो कुमारी तृतीय रहीं.
  • गोला फेंक में सपना कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय और जगरानी टोप्पो तृतीय रहीं.

कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग और राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp