Search

अक्षय की फिल्म '‘केसरी चैप्टर 2’ में इन स्टार्स की एंट्री,जानें कब होगी रिलीज

Lagatardesk : एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म `केसरी चैप्टर 2 रिलीज को तैयार है.जो 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर `केसरी चैप्टर 2  कास्ट के बारे में अपडेट शेयर किया है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
https://www.instagram.com/reel/DGFMOeGqJcJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGFMOeGqJcJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

"> तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर `केसरी चैप्टर 2 के स्टार कास्ट की तस्वारें शेयर कर कैप्शन में लिखा - अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म का टाइटल `केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग` है. करण सिंह त्यागी की निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी  

पहली बार साथ में काम करेंगे अक्षय और अनन्या

बता दे की फिल्म केसरी चैप्टर 2- जलियांवाला बाग की अनकही कहानी धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से निर्मित है. पहली बार अनन्या पांडे, अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. साल 2019 में अक्षय फिल्म केसरी में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिखी थी.तो वहीं `केसरी चैप्टर 2 में  अक्षय वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाएंगे. हालांकि, अनन्या और माधवन की भूमिकाओं के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp