Search

हजारीबाग में पर्यावरणप्रेमियों ने वृक्षारोपण कर पौधों को बचाने का लिया संकल्प

महादेव महतो के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण

Hazaribagh: पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सजग रहने वाले हजारीबाग के चर्चित पर्यावरणप्रेमी महादेव महतो के नेतृत्व में एक बार फिर लोगों का जुटान हुआ. शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर काफी लोग नये संकल्प के साथ जमा हुए. महादेव की अगुवाई में कजंस ग्राउंड और झील परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इसके लिए हजारीबाग में पूर्व में पदस्थापित रहे कमांडेंट मुन्ना सिंह भी पटना से आकर शामिल हुए.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है      

महादेव ने पेड़ों में बांधे थे रक्षा सूत्र

बता दें कि महादेव महतो पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने की मुहिम की शुरुआत की थी. इसलिए वे पेड़ों की रक्षा के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर जब मुन्ना सिंह हजारीबाग में पदस्थापित थे, तब उन्होंने सड़क किनारे दीवारों पर कोहबर पेंटिंग करवा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उस दौरान हजारीबाग की ह्रदय स्थली झील परिसर में भी सफाई के साथ ही और वृक्षारोपण कर पूरे इलाके को रमणीक बना दिया था.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-knife-murdered-youth-who-threatened-to-kill-him/82549/">रांची

: जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार     

पीपल और नीम के पेड़ लगाए

पर्यावरण दिवस पर आज हजारीबाग में सभी ने मिलकर 200 से अधिक पीपल, नीम और बरगद के पेड़ लगाए. सभी ने एक स्वर में कहा कि वृक्ष नहीं है तो हम नहीं हैं. पिछले दिनों जिस तरह से ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम मचा था, उसे देखते हुए हमें और सजग रहने की जरूरत है. इस दौरान मुन्ना सिंह ने कहा कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण ही नहीं करना है, बल्कि इसे बचाना भी है. कहा कि उनका उद्देश्य देश भर में एक करोड़ पेड़ लगाने का है. अब तक एक लाख पौधे लगाए और बचाए हैं. यह क्रम जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-17-policemen-including-6-police-station-in-charge-have-been-accused-of-being-negligent/82597/">रांची

: 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने का है आरोप       

 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp