जनवरी में अनहेल्दी एयर क्वालिटी इंडेक्स
धनबाद जिले में जनवरी के 9 दिनों में वायु प्रदूषण का मानक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 140 के आसपास रहा, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी खराब है. 10 जनवरी को भी एक्यूआई का स्तर 137 दर्ज किया गया, जिसमें पीएम 10 का स्तर 137 और पीएम 2.5 का स्तर 110 रहा.पीएम 10 से ज्यादा खतरनाक है पीएम 2.5
कोयलांचल की हवा में प्रदूषक पार्टिकल पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर बढ़ा रहता है. पीएम 10 पार्टिकल भारी होने की वजह से जमीन के निचले स्तर पर रहता है, लेकिन पीएम 2.5 पार्टिकल हवा में ज्यादा उड़ता है और सांस के जरिये फेफड़े में पहुंचने की संभावना ज्यादा होती है. बता दें कि धनबाद जिले में अक्टूबर माह से ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है. सर्दियों में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है.आईआईटी-आइएसएम में हर माह का दूसरा मंगलवार पॉल्युशन फ्री डे
धनबाद जिले में व्याप्त पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए आईआईटी-आईएसएम ने भगीरथ प्रयास शुरू कर दिये हैं. संस्थान के प्रबंधन ने माह में एक दिन कैंपस के भीतर चार पहिया और दोपहिया वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को संस्थान परिसर में निदेशक सहित सभी प्रोफेसर व अधिकारी पैदल या साइकिल से कार्यालय जाते हैं. हालांकि धनबाद में प्रदूषण के स्तर के हिसाब से यह प्रयास छोटा है, बावजूद ऐसे उदाहरण अन्य संस्थान, कॉलेज, स्कूल व जिला प्रशासन के अधिकारी, सिंफर और बीसीसीएल भी पेश कर सकते हैं.एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर व प्रभाव
शून्य से 50 : अच्छा 51 से 100 : संतोषजनक 101 से 200 : असंतोषजनक 201 से 300 : खराब 301 से 400 : बहुत खराब 401 से 500 : अतिगंभीर यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-thieves-warned-the-new-thanedar-3-lakh-stolen-from-jewelers/">धनबाद: नये थानेदार को चोरों ने किया खबरदार, ज्वेलर्स के यहां 3 लाख की चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment