जुलाई के बाद अक्टूबर में सबसे कम मिले रोजगार
आपको बता दें कि अक्टूबर महीने का यह आंकड़ा जुलाई के बाद सबसे कम है. पिछले तीन महीनों में रोजगार बाजार में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगातार कम हो रही है. यह उन लोगों के लिए चिंताजनक है, जो अपने करियर की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्यमस्वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा
ESIC की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या भी घटी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सामाजिक सुरक्षा योजना से अक्टूबर में 12.19 लाख नये सदस्य जुड़े हैं. इससे पिछले महीने यानी सितंबर में इस योजना से 13.57 लाख नये सदस्य जुड़े थे. ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी रिपोर्ट का हिस्सा है. इन आंकड़ों से साफ हो रहा कि भारत में रोजगार के अवसर घट रहे हैं. इसे भी पढ़े : वीकेंड">https://lagatar.in/salman-will-take-karan-kundra-and-shamita-shettys-class-in-weekend-ka-vaar-both-will-be-reprimanded/">वीकेंडके वार में सलमान लगायेंगे करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की क्लास, दोनों को पड़ेगी फटकार
2019-20 की तुलना में 2020-21 में कम लोग जुड़े
NSO की रिपोर्ट के अनुसार, बीते वित्त वर्ष यानी 2020-21 में ESIC से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या करीब 1.15 करोड़ थी. वहीं 2019-20 में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था. सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान ESIC योजना से 83.35 लाख लोग जुड़े हैं. NSO की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO की योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या अक्टूबर में 12.73 लाख रही. जो सितंबर 2021 में 13.97 लाख थी. इसे भी पढ़े : करीना">https://lagatar.in/kareenas-omicron-report-came-negative-tv-actor-arjun-bijlani-turned-corona-positive/">करीनाकी ओमीक्रॉन रिपोर्ट आयी नेगेटिव, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हुए कोरोना पॉजिटिव
नयी नौकरियों के अवसर में लगातार गिरावट
EPFO के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 14,80,000 लोगों को नौकरी मिली. जबकि इसमें पहली बार नौकरी ज्वॉंइन करने वालों की संख्याब 9,10,000 थी. वहीं सितंबर में कुल 15,41,000 लोगों को नया रोजगार मिला. इनमें पहली बार EPFO का सदस्य बनने वालों की संख्या 8,95,000 थी. अक्टूकबर महीने का आंकड़ा देखें तो कुल 12,70,000 लोगों को रोजगार मिला. जिसमें केवल 7,50,000 लोग पहली बार नये सदस्य बने हैं. जबकि 5,10,000 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नौकरी बदली है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreasing-for-four-consecutive-weeks-there-was-a-decrease-of-160-million-in-foreign-exchange-reserves/">लगातारचार सप्ताह से घट रहा देश का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में 16 करोड़ डॉलर की आयी कमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment