इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/todays-meeting-of-farmers-organizations-postponed-will-now-be-held-on-november-27-the-schedule-will-continue-as-it-is/">किसानMumbai: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the Commissioning ceremony of INS Visakhapatnam. INS Visakhapatnam, the indigenously built guided-missile destroyer, is all set to be commissioned today. pic.twitter.com/yXnFlB3raU
">https://t.co/yXnFlB3raU">pic.twitter.com/yXnFlB3raU
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1462297662405840899?ref_src=twsrc%5Etfw">November
21, 2021
संगठनों की आज की बैठक टली, अब 27 नवंबर को होगी, तय कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे
आत्मनिर्भर भारत के प्रति यह नेवी की प्रतिबद्धता है
उन्होंने कहा कि अपना आधिपत्य जमाने और संकीर्ण पक्षपाती हितों वाले कुछ गैर-जिम्मेदार देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों की गलत व्याख्या कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों में भारतीय नेवी के आधुनिकीकरण के बजट का दो तिहाई से अधिक भाग स्वदेशी खरीद पर खर्च किया गया है. नेवी द्वारा ऑर्डर किये गये 41 शिप, पनडुब्बी में से 39 भारतीय शिपयार्ड से हैं. आत्मनिर्भर भारत के प्रति यह नेवी की प्रतिबद्धता है. जान लें कि आईएनएस विशाखापत्तनम का निर्माण स्वदेशी स्टील से किया गया है. इसके निर्माण में इस्तेमाल की गयी 75फीसदी से अधिक सामग्री स्वदेशी है. यह करीब 163 मीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा है, इसकी वहन क्षमता भी 7400 टन से अधिक है. इस पोत में 4 गैस टरबाइन इंजन हैं. इसकी अधिकतम स्पीड से 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसे भी पढ़ें : योगी">https://lagatar.in/yogi-shared-a-picture-with-pm-modi-on-twitter-wrote-a-poem-ek-bharat-naya-banana-hai-sps-taunt-akhilesh-will-come-in-up/">योगीने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की, कविता लिखी… एक भारत नया बनाना है, सपा ने ताना मारा, यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा

Leave a Comment