Search

बिहटा का ESIC हॉस्पिटल भारतीय सेना के हवाले, 100 आईसीयू और 500 बेड की होगी सुविधा

Bihar :  राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहटा के ESIC">https://www.esic.nic.in/hospitals">ESIC

हॉस्पिटल को आज भारतीय सेना के हवाले कर दिया गया. ESIC हॉस्पिटल में 100 आईसीयू और 500 बेड की सुविधा होगी.

सेना की टीम कमान संभालने पहुंची पटना

भारतीय सेना की मेडिकल टीम गुरुवार को आकस्मिक चिकित्सा उपकरणों के साथ पटना पहुंच गयी. इससे पहले बुधवार को सेना के डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ चिकित्सा सामग्री के साथ पटना पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने आग्रह किया था कि ESIC  अस्पताल में DRDO  द्वारा 500 बेड के कोविड अस्पताल की स्थापना की जाये.

24 घंटे में 15,126  कोरोना संक्रमित मिले

बिहार में गुरुवार को कोरोना के 15,126  नये मरीज पाये गये हैं. वहीं पटना में 3665 कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही 13,364 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.राज्य में कोरोना से 90 लोगों की जान चली गयी. राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,077 हो गयी है. 24 घंटे में 1,05,024 सैंपल की जांच की गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp