Palamu : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. यहां एसपी कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम और किड जोन बनाया गया है, ताकि कार्यालय आने वाली महिलाओं को अपने शिशुओं की देखभाल के लिए सुरक्षित और आरामदायक स्थान मिल सके. एसपी के साथ-साथ शहर, छतरपुर और हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी ने इसका शुभारंभ किया.
दरअसल एसपी रीष्मा रमेशन ने यह निर्णय लिया कि पुलिस कार्यालय में आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और अपने छोटे बच्चों की देखभाल भी कर सकें. यदि इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो जिले के अन्य थानों में भी ब्रेस्टफीडिंग रूम और किड जोन की स्थापना की जायेगी.
पलामू पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सुनिश्चित करता है कि महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें.