Search

जैप वन में विधि विधान से हुआ कलश स्थापन, फायरिंग कर जवानों ने दी मां दुर्गा को सलामी

Ranchi : राजधानी रांची के जैप वन ग्राउंड में विधि विधान के साथ कलश स्थापन किया गया. जिसके बाद जवानों ने फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी दी. जैप 1 के कमांडेंट वाई एस रमेश अपनी पत्नी के साथ पूजा में शामिल हुए. बता दें कि जैप-1 में पूजा काफी अलग ढंग से की जाती है.जवान मुख्य रूप से अस्त्र शास्त्र की पूजा करते हैं. वही नवमी के दिन बलि प्रथा के साथ पूजा के समापन किया जाता है. नक्सलियों से लोहा लेने और वीआईपी सुरक्षा की कमान संभालने वाले गोरखा जवान पूरे नवरात्र मां दुर्गा के भक्ति में डूबे रहते है. पढ़ें - घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-fancy-dress-competition-organized-at-oxford-convent-school-on-the-occasion-of-navratri/">घाटशिला

: नवरात्रि के अवसर पर ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
इसे भी पढ़ें -राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-rebellion-kamal-nath-was-called-by-the-high-command-to-delhi-suspense-over-gehlots-nomination/">राजस्थान

बगावत : कमलनाथ को आलाकमान ने बुलाया दिल्‍ली, गहलोत के नामांकन पर सस्पेंस 

बलि की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही

ऐसी मान्यता है कि गोरखा और नेपाली संस्कृति पुरातन समय से ही शक्ति के उपासक रहे है. ऐसे में बलि की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है और अब इनकी संस्कृति का हिस्सा बन गई है. जवानों के मन में विश्वास है की शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करने से वे हर जगह जवानों की रक्षा करती है. इसलिए वे हर पूजा में मां दुर्गा को बलि अर्पित करते है और उनके सम्मान में गोलियां चलाते है. इसे भी पढ़ें - दुर्गा">https://lagatar.in/2000-jawans-will-handle-the-security-arrangements-of-the-capital-in-durga-puja-more-than-one-thousand-cctv-cameras-installed/">दुर्गा

पूजा में 2000 जवान संभालेंगे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था, एक हजार से अधिक CCTV कैमरे लगाये गये

1880 से विधि विधान से होता आ रहा है मां दुर्गा की पूजा

जैप वन में करीब 142 वर्षो से अधिक समय से पूजा होता आ रहा है,शक्ति के उपासक गोरखा जवानों का नवरात्र पूजा का इतिहास सदियों से चला आ रहा है. नवरात्र में मां दुर्गा उपासना अंग्रेजों के जमाने से 1880 से ही यहां पर मां का दरबार सज रहा है. अस्त्र शस्त्र का पूजा इसलिए किया जाता है कि इनका मानना है कि दुश्मनों उसे जब लोहा लेते समय कभी धोखा नहीं मिला है मां दुर्गा की कृपा हमेशा बनी रहती है. इसे भी पढ़ें - बलूच">https://lagatar.in/pak-army-helicopter-shot-down-by-baloch-rebels-6-soldiers-including-major-killed/">बलूच

विद्रोहियों ने मार गिराया पाक सेना का हेलीकॉप्टर, मारे गये मेजर समेत 6 सैनिक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp