Search

जमशेदपुर की मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना के समीपवर्ती तट को सुदृढ़ करने के लिए प्राक्कलन तैयार

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार की ओर से कहा गया कि जमशेदपुर की मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना के समीपवर्ती तट को सुदृढ़ करने के लिए प्राक्कलन तैयार किया गया है. यह जवाब विधायक सरयू राय के सदन में पूछे सवाल पर सरकार की तरफ से दिया गया है. विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया, तकनीकी सलाहकार समिति की अगली बैठक में विचार के लिए इसे रखा जाएगा. समिति के सुझाव के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

स्वर्णरेखा नदी के दाहिने तट की ओर तेजी से कटाव

सरयू राय ने पूछा था कि स्वर्णरेखा नदी में जमशेदपुर के पास वर्ष 2008 में जितनी मात्रा में जल प्रवाह से जलस्तर ऊंचा उठता था, उतना ऊंचा जलस्तर अब 2008 के जल प्रवाह से आधी मात्रा के जल प्रवाह से ही उठ जाता है. इसके कारण मानगो पुल के नीचे स्वर्णरेखा नदी के दाहिने तट की ओर तेजी से कटाव हो रहा है. इसके कारण बारीडीह के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थापित मोहरदा पेयजल आपूर्ति योजना पर संकट पैदा हो गया है. इसे रोकने के लिए स्वर्णरेखा नदी तट का सुदृढ़ीकरण जरूरी हो गया है. उन्होंने सरकार से पूछा था कि मोहरदा जलापूर्ति परियोजना के समीपवर्ती तट को सुदृढ़ करने और मोहल्लों में पानी जाने से रोकने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने का सरकार विचार रखती है. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/bjps-ruckus-on-sahibganj-incident-in-the-assembly-reached-the-well/">विधानसभा

में साहिबगंज घटना पर भाजपा का हंगामा, वेल तक पहुंचे विधायक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp