Search

यूरो 2024 : शाकिरी के गोल से स्विटरजलैंड ने स्कॉटलैंड से ड्रॉ खेला

Cologne (Germany): जेरदान शाकिरी के शानदार गोल की मदद से स्विटजरलैंड ने यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 में स्कॉटलैंड के साथ 1 - 1 से ड्रॉ खेला. 32 वर्ष के शाकिरी ने लगातार छठे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल दागा है जिसमें तीन विश्व कप और तीन यूरो चैम्पियनशिप शामिल है. स्कॉटलैंड के लिये 13वें मिनट में स्कॉट मैक टोमिने के पास पर फेबियन शार ने पहला गोल दागा. शाकिरी ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल किया. इस ड्रॉ के बाद स्विटजरलैंड के चार अंक है और वह ग्रुप ए में जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर है. जर्मनी ने हंगरी को 2 - 0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. इसे भी पढ़ें- Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-there-may-be-rain-in-jamshedpur-in-the-next-few-hours-yellow-alert-issued/">Jamshedpur

: जमशेदपुर में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp