Search

यूरो चैंपियनशिप : गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बने लुका मोडरिच

Leipzig (Germany) :   यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में क्रोएशिया के लुका मोडरिच ने इटली के खिलाफ गोल करके गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये. अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे लुका मोडरिच प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार भी मिला. इतना ही नहीं दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. 38 वर्ष 289 दिन के  मोडरिच ने 55वें मिनट में रिबाउंड पर गोल दागा. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के इविका वास्टिक के नाम था, जिन्होंने यूरो 2008 में पोलैंड के खिलाफ गोल किया. उस समय इविका वास्टिक 38 वर्ष 257 दिन के थे. क्रोएशिया के लिये 2006 में  डेब्यूट करने वाले मोडरिच 178 मैच खेल चुके हैं. उन्हें 2018 में बलोन डिओर पुरस्कार भी मिला था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp