- न्यूक्लियस मॉल, किशोरगंज चौक और अलबर्ट एक्का चौक पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का डीपीआर तैयार, पर कोई भी संवेदक नहीं ले रहा रूचि.
- रातू रोड चौक, हरमू चौक, बिरसा चौक, राजस्वीट्स से बिग बाजार (स्मार्ट बाजार) और मेन रोड स्थित सेंट्रल मॉल के पास फुटओवर ब्रिज बनाने की है तैयारी
- संवेदक नहीं मिलने से चर्च कॉम्पलेक्स के समीप स्थित फुट ओवरब्रिज के सौंदर्यीकरण की भी योजना धरातल पर नहीं.
- टेंडर में भाग नहीं लेने के पीछे नगर विकास विभाग द्वारा संवेदकों को सहयोग नहीं मिलना.
- नगर निगम, पथ निर्माण, ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आपसी कॉर्डिनेशन की कमी भी एक कारण
- चार बार निकाला जा चुका है टेंडर
की न्यूज डायरी।।09 अक्टूबर।।बड़कागांव हादसा: 1 की मौत,कई गंभीर।।मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की होगी शुरूआत।।माओवाद को बढ़ावा दे रहा था विजय-एनआईए।।रांची वनडे में भारत को चाहिए 279 रन।।श्याम रजक पर क्यों भड़के तेजप्रताप।।केजरीवाल सरकार के मंत्री गौतम का इस्तीफा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
टेंडर में भाग नहीं लेने के पीछे का कारण विभाग का सहयोग नहीं मिलना
पूर्व के तीन प्रस्ताविक फुटओवर ब्रिज के लिए जुडको द्वारा चार बार टेंडर निकाला गया. फिर भी कोई संवेदक या एजेंसी फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए सामने नहीं आया. इसके पीछे का कारण नगर विकास विभाग द्वारा किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिलना, नगर निगम, पथ निर्माण, ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आपसी कॉर्डिनेशन की कमी सहित संवेदकों को काम के बाद पेमेंट मिलने में देरी बताया जाता है.सीढ़ी की जगह एस्केलेटर-एलिवेटर लगाने का प्रस्ताव
निकाल गए तीन प्रस्ताविक फुट ओवर ब्रिज में करीब 10.36 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. प्रस्तावित शॉपिंग मॉल की तर्ज सीढिय़ों की जगह एस्केलेटर-एलिवेटर लगाये जाने का प्रस्ताव है. इससे शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों और पैदल चलने वालों को सीढ़ी चढऩे से निजात मिलेगी. एस्केलेटर से लोग फुट ओवरब्रिज पर चढ़ेंगे और दूसरी ओर उतरेंगे. इससे इन सड़कों पर गाडिय़ों का आना-जाना भी सुगम होगा. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-nephew-shamed-the-relationship/">पलामू: भतीजे ने किया रिश्ते को शर्मसार, चाची से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Leave a Comment