Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोड़ाग पंचायत अंतर्गत बरकानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क नहीं बनी है. पक्की सड़क निर्माण को लेकर 3 सितंबर को गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशि भूषण सामड उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बरकानी गांव की आबादी एक हजार से अधिक है. उसके बावजूद सरकार गांव में एक भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं करवाई है. आजादी के 70 साल बाद भी गांव के लोग बारिश होने पर कीचड़युक्त सड़क पर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि गांव जाने के लिए पेटेडिपा से बरकानी स्कूल तक 3 किलोमीटर कालीकरण सड़क का निर्माण किया जाए. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalais-woman-dies-in-cmc-hospital-vellore-cremated-there-due-to-lack-of-money/">जुगसलाई
की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार वहीं गांव में पीएम आवास से वंचित ग्रामीणों को पीएम आवास का लाभ देने, गांव के 24 वृद्धा विधवा को पेंशन योजना से जोड़ने समेत विभिन्न समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। इस दौरान आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. गांव में पक्की सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री और उपायुक्त को पत्र लिखा जाएगा. वहीं ग्रामीणों को पीएम आवास एवं पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर बुधन सिंह केराई, संजय केराई, लक्ष्मण केराई, पलटन केराई, जितेन केराई, देवेंद्र केराई, अर्जुन केराई, देवी राम केराई, मंटू केराई, मंगल केराई, गोपाल केराई आदि ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर के बरकानी गांव में सात दशक बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण नाराज

Leave a Comment