Search

शिक्षा मंत्री की घोषणा पर अमल होती तो बच सकती थी होनहार फुटबॉलर की जान

Bermo : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की घोषणा के एक माह बाद भी स्‍कूलों में तड़ित अवरोधक  नहीं लगा. मंत्री की घोषणा पर अमल हो जाती तो शायद एक युवा और होनहार फुटबॉलर की जान बच जाती. बीते 28 अगस्‍त को  गोमिया प्रखंड के राजकीयकृत्‍त मध्य विद्यालय हजारी के फुटबॉल मैदान में वज्रपात हुई, जिसमें हजारी गांव के 19 वर्षीय युवक विशांत प्रसाद की मौत हो गई. घटना के वक्‍त वह अपने साथियों के साथ फुटबॉल मैच खेल रहा था. बता दें क‍ि बीते 23 जुलाई को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी स्कूलों में दस दिन के अंदर तड़ित अवरोधक  लगाने की घोषणा की थी. मंत्री ने यह घोषणा तब की थी, जब बोकारो जिला के जरीडीह थाना अंतर्गत बांधडीह मध्य विद्यालय में वज्रपात होने से 44 छात्र एवं छात्राएं इसकी चपेट में आ गए थे. उन्‍होंने बच्‍चों से म‍िलकर बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई. इसी घटना के बाद उन्होंने सभी स्कूलों में तड़ित अवरोधक  लगाने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा के एक माह बाद भी स्कूलों में तड़ित अवरोधक नहीं लगा. इसे भी पढ़ें : सियासी">https://lagatar.in/amidst-political-turmoil-cm-hemant-soren-cabinet-ministers-reached-their-respective-departments-settled-pending-files/">सियासी

घमासान के बीच CM हेमंत सोरेन व कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने-अपने विभाग, लंबित फाइलों को निपटाया
स्कूलों में नहीं है तड़ित अवरोधक इस संबंध लगातार मीडिया और शुभम संदेश की टीम ने कई स्कूलों का जायजा लिया. गोमिया प्रखंड के होसिर, स्वांग, साड़म, बांध, कथारा, गोमिया, कर्माटांड़ सहित अन्य कई स्कूल शामिल हैं. इन सभी स्कूलों में तड़ित अवरोधक घोषणा के बाद नहीं लगाया गया है. कहां ग‍िरता है सबसे ज्‍यादा ठनका झारखंड के पठारी क्षेत्र में ठनका का सर्वाधिक असर होता है. राज्य में ठनका (वज्रपात) से औसतन सैकड़ों लोग हर साल असमय काल के गाल में समा जाते हैं. गोमिया में हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. क्या है तड़ित अवरोधक आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले साल वज्रपात से लोगों को बचाने के लिए कई कदम उठाए थे. एक नया उपकरण तड़ित अवरोधक का उपयोग किया. इससे आकाशीय बिजली के धरती पर गिरने की तीव्रता को क्षेत्र विशेष में शून्य किया जा सकता है. यह टीवी एंटिना की तरह होता है. अपने स्थान के ईद-गिर्द 507 मीटर ब्यास और 1014 वर्गमीटर क्षेत्र में ठनका को निष्प्रभावी कर देता है. इसे भी पढ़ें : अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-compensation-of-10-lakhs-cm-seeks-report-from-dgp-soon/">अंकिता

हत्याकांड: 10 लाख का मुआवजा, सीएम ने डीजीपी से जल्द मांगी रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp