
मौत के बाद भी नहीं मिला परिजनों को शव, कलप रहे परिजन

Ranchi : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के निवासी अह्लाद नंदन महतो की मौत ईरान में हो गई थी. उनके परिजनों को जैसे ही मौत की खबर मिली, पूरा परिवार सदमे में आ गया. लेकिन जब ताबूत में शव देखा गया, तो परिजनों के होश उड़ गए. ताबूत में अह्लाद की जगह उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव था. कोलकाता एयरपोर्ट पर शव देखने की अनुमति नहीं दी गई. बस हस्ताक्षर लेकर ताबूत थमा दिया गया. इस लापरवाही की वजह से दो परिवारों की परेशानी बढ़ गई है. फिलहाल शिवेंद्र प्रताप सिंह के शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. उनके परिजनों के आने पर शव सौंपा जाएगा. लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अह्लाद का शव कहां है.