Search

चुनाव के बाद भी हिमंता बिस्वा सरमा से भयभीत है झामुमो : भाजपा

Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया ने कहा कि झामुमो के जेहन से अभी तक हिमंता बिस्वा सरमा का डर नहीं गया है. झामुमो के लोगों को अभी भी सपने में हिमंता आ रहे हैं. झामुमो महासचिव को यह याद रखना चाहिए कि हिमंता बिस्वा सरमा एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पहले उस लेबल पर झामुमो महासचिव आ जाएं फिर ऐसे बयानबाजी करें. सत्ता मिली है, जनता ने बहुमत दिया है तो ज्यादा अहंकार न पालें. अपनी राजनीतिक मर्यादा का पालन करें.

पूरे सूबे की कानून व्यवस्था तार-तार

झामुमो को नसीहत देते हुए कहा कि पूरे सूबे की कानून व्यवस्था तारृतार है. अपराध चरम पर है, जनता त्राहिमाम कर रही है. सूबे की महिलाएं मंईयां सम्मान के लिए कार्यालय दर कार्यालय भटक रही है, कोई सुनने वाला नहीं है. बिजली बिल माफी के नाम पर बिजली बिल के टैरिफ बढ़ा दिए जा रहे हैं.गरीब के घरों से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

गठबंधन दलों में तालमेल का अभाव

चौरसिया ने कहा कि जिस तरह से इस सरकार के गठबंधन दलों में तालमेल का अभाव दिखता है. मंत्रियों के विभाग बंटवारे में जिस तरह से अलग-अलग सूचि जारी हुई, सहज हीं समझा जा सकता है कि यह सरकार कितने तालमेल से चलेगी! पांच वर्षों में गठबंधन की सरकार ने महिला आयोग, सूचना आयोग, मानवाधिकार आयोग जैसे अहम संवैधानिक आयोगों का भी गठन नहीं कर पाया. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/if-the-country-is-safe-then-religion-is-also-safe-if-religion-is-safe-then-we-are-also-safe-yogi-adityanath/">

 देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं :  योगी आदित्यनाथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp