Lagatar desk : इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. भारत में भी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के पहले 4 दिनों में कितनी कमाई की है.
‘अवतार 3’ ने पास किया मंडे टेस्ट
हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की इस अवेटेड फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. फिल्म के लिए सबसे बड़ा चैलेंज इसका ‘मंडे टेस्ट’ था. शुरुआती आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म इस परीक्षा में सफल रही है.
रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में रविवार के मुकाबले गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में पहले सोमवार को फिल्म ने करीब 7.5 से 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
भारत में अब तक की कमाई
इस समय इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा बना हुआ है, इसके बावजूद किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है. भारत में ‘अवतार 3’ का कुल नेट कलेक्शन 75 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने भारत में इस तरह कमाई की है
पहला दिन (शुक्रवार): 19 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शनिवार): 22.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार): 25.75 करोड़ रुपये
चौथा दिन (सोमवार): 8.50 करोड़ रुपये (अनुमानित)
इस तरह फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन 75.75 करोड़ रुपये हो गया है, जिसे बेहद शानदार माना जा रहा है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचा धमाल
भारत में भले ही ‘अवतार 3’, ‘धुरंधर’ की आंधी के सामने थोड़ी धीमी नजर आ रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने महज 4 दिनों में दुनियाभर में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.कई देशों में फिल्म पहले नंबर पर बनी हुई है और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान इसके कलेक्शन में और तेजी आने की उम्मीद है.
हालांकि, अगर तुलना की जाए तो यह फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar 2) से पीछे नजर आती है. साल 2022 में रिलीज हुई ‘अवतार 2’ ने अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि तीसरा पार्ट अभी उस रिकॉर्ड से काफी पीछे है.फिर भी ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जेम्स कैमरून की फिल्में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती हैं और लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रहती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment