धनबाद। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया, बावजूद शहर का सीवरेज सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आया. एक साल बाद छठ घाटों पर भारी भीड़ भी दिखी। छठ घाटों की सफाई, पुलिसिया व्यवस्था एवं विद्युत साज सज्जा भी ठीक ठाक रही, लेकिन पम्पू तालाब, बेकारबांध तालाब, खोखन तालाब सहित शहर के अन्य तालाबों की स्थिति लगभग एक जैसी थी. जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम तालाब में नालियों का पानी रोकने में पूरी तरह नाकाम रही. उसी गंदे पानी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिये मजबूर दिखे. शहर के एकमात्र राजेंद्र सरोवर पार्क में लगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी श्रद्धालुओं के काम नहीं आ सका. प्लांट का मोटर बंद होने के कारण तालाब में गंदा पानी आता रहा. कर्मियों ने बताया कि एक सप्ताह से तकनीकी गड़बड़ी है, मैकेनिक नहीं मिल रहा है. ज्ञात हो कि पिछली सरकार में शहर रोड, नाली, लाइट, पार्क आदि पर अरबों रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन किसी ने सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करना जरूरी नहीं समझा, जिसका खामियाजा आस्थावानों को भुगतना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें : नाबालिग">https://lagatar.in/minor-stole-60-thousand-from-shop-police-caught/">नाबालिग
ने दुकान से चुराये 60 हजार,पुलिस ने पकड़ा
छठ में भी आस्थावानों ने गंदे पानी में लगायी डुबकी

Leave a Comment