Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुंडू पंचायत के ग्राम बटुका में स्थित संत जेवियर मिडिल स्कूल में कैथोलिक आश्रम द्वारा संत मोनिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पश्चात विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद ढोल मांदर की थाप पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विधायक ने इस दौरान कहा कि संत मोनिका का पर्व ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. संत मोनिका सभी ईसाई महिलाओं की आदर्श एवं संरक्षिका हैं. इस मौके पर पाताल पंचायत के मुखिया नेहा लकड़ा, फादर जॉर्ज खालको, फादर सुधीर टोप्पो, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष रंजीत खालको, बिराज टोप्पो, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य रंजीत तुरी, फिलूस टोप्पो, योगेंद्र सिंह खरवार, पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, भूतपूर्व शिक्षक हेरमन टोप्पो, रंजीत खालको, विपिन टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में लखपति दीदियों से बातचीत की, कहा, नये कानून में नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए मौत की सजा