Search

भगवान श्री कृष्ण का हर कर्म हमें सही राह दिखाता है : रेशमा दीदी

Koderma: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दूधी माटी कोडरमा में श्री कृष्णा जन्माष्टमी बड़े ही उत्सव तथा धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में जुली दीदी तथा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रेशमा बहन उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत के साथ हुई. कृष्ण जन्माष्टमी की विशेषता पर आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए बीके रेशमा बहन ने कहा कि श्री कृष्ण पवित्र अर्थात 16 कला संपन्न स्वरूप हैं. उनके हर गुण, हर कर्म हमें जीवन जीने की सच्ची राह दिखाता है. श्री कृष्ण का स्वरूप बहुत ही सुंदर है, इसीलिए हर घर में उनके स्वरूप को सजाया जाता है. श्री कृष्ण परमात्मा की अनुपम रचना हैं. वे द्वापर युग के प्रथम राजकुमार थे. सबके मन को मोहने वाले मनमोहन थे. उन्होंने कहा कि परमात्मा शिव बाबा भी हमें श्री कृष्णा समान बनने की सर्व कला राजयोग के माध्यम से सीखा रहे हैं. हम अपने जीवन को श्री कृष्ण के समान बनायेंगे. इसे भी पढ़ें :डेंगू">https://lagatar.in/dengue-alert-as-soon-as-information-about-mosquito-borne-diseases-is-received-the-health-department-will-launch-a-search-campaign-door-to-door-survey-will-be-conducted/">डेंगू

अलर्ट : मच्छर जनित बीमारियों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग चलायेगा सर्च अभियान, घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वे
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-20.15.27-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

“जीवन में सदा सकारात्मक सोच रखना चाहिए”

वहीं जुली दीदी ने कहा कि हमें अपने जीवन में सदा सकारात्मक सोच रखना है. हमें हर एक की मदद दिल से अपना परिवार समझ कर करना है. यही सच्ची व निस्वार्थ सेवा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमें उत्साह से भर देता है तथा हमें इस मनुष्य जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में नृत्य तथा नाटकों द्वारा सभी उमंग उत्साह से भर गए. वहीं राधा कृष्ण की झांकी को सुंदर रूप से सजाया गया तथा झूला भी लगाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से नृत्य कर स्वयं को ईश्वरीय ऊर्जा से भरपूर किया. कार्यक्रम में रेशमा, जुली, आशा, प्रवीण सिंह, विमला देवी, सोनिया मिश्रा, संध्या गुप्ता, पूनम बर्णवाल, विकास बर्णवाल, रीता देवी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/prk-naidu-becomes-chairman-of-jharkhand-state-police-complaint-authority/">झारखंड

राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार के अध्यक्ष बने पीआरके नायडू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp