Ranchi : झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के पांच प्रमुख अपराधी गिरोह के 109 ठिकानों पर छापेमारी की है. यानी हर दिन एटीएस की टीम आपराधिक गिरोह के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग आपराधिक गिरोह से जुड़े 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अलग- अलग आपराधिक गिरोह के 80 लोगों का सत्यापन किया गया है. 45 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. 36 लोगों को बांड डाउन कराया गया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी अभियान एवी होमकर और एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी दी.
गिरोह के अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा
बताया गया कि डीजीपी के आदेश पर एटीएस की टीम द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए उनके खिलाफ एटीएस की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी. संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधी और उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इन अपराधी गिरोह के 109 ठिकानों पर एटीएस ने की छापेमारी
- अमन श्रीवास्तव
- अमन साहू
- अमन सिंह
- प्रिंस खान
- कालू लामा
इन आपराधिक गिरोह के दस अपराधी हुए गिरफ्तार
अमन साहू : चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी और राजन कुमार
अमन श्रीवास्तव : ऐजाज अंसारी, मिंकु खान
कालू लामा : रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा.
प्रिंस खान गिरोह : अशरफ
हथियार और रुपए की हुई बरामदगी
- 05 पिस्तौल
- 01 रिवाल्वर
- 49.83 लाख रुपये
- 08 राउंड गोली
- 02 मैगजीन
- 01 स्कॉर्पियो
- 02 बाइक
- 14 मोबाइल फोन
झारखंड में ये हैं आठ बड़े आपराधिक गिरोह के सरगना
अखिलेश सिंह : दुमका जेल में
अमन साहू : दुमका जेल में
अमन सिंह : धनबाद जेल में
लवकुश शर्मा : साहिबगंज जेल में
विकास तिवारी : हजारीबाग जेल में
अमन श्रीवास्तव : रांची जेल में
डब्लू सिंह : फरार
प्रिंस खान : फरार
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-gas-pipeline-burst-near-singhmod-leakage-created-panic/">रांची
: सिंहमोड़ के पास गैस पाइप लाइन फटी, लिकेज से अफरा-तफरी मची [wpse_comments_template]
: सिंहमोड़ के पास गैस पाइप लाइन फटी, लिकेज से अफरा-तफरी मची [wpse_comments_template]
Leave a Comment