Search

बोकारो में प्रत्येक दिन मिल रहे कोरोना के नये मरीज, जिले में 87 संक्रमित मरीज

Bokaro : राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. जिससे लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहने अनिवार्य माना है. राज्य के कई जिलों में कोरोना के मामले मिल रहे है. इसी दौरान बोकारो में प्रत्येक दिन कोरोना के नये मरीज पाये जा रहे है. जिसको लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. बोकोरो में 87 संक्रमित मरीज है. जबकि अब तक कुल 23,883 मामले दर्ज हो चुके है. जबकि 300 लोगों की मौत हो चुकी है. 87 संक्रमित मरीजों में से 18 लोग होम आइसोलेशन में है. अबतक जिले में 23,496 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बता दें कि बोकारो जिला संक्रमण मुक्त हो चुका था लेकिन धीरे धीरे फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. पढ़ें - बांका">https://lagatar.in/banka-police-arrested-four-naxalites-recovered-a-huge-amount-of-explosives-demanded-levy-from-teachers/">बांका

पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, शिक्षकों से की थी लेवी की मांग
इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-eighth-student-went-missing-for-tuition-bicycle-found-in-abandoned-condition/">आदित्यपुर

: ट्यूशन के लिए निकला आठवीं का छात्र लापता, लावारिस हालत में मिली साइकिल

जानें पिछले 15 दिनों में किस दिन कितने मरीज मिले

तारीख मरीजों की संख्या
15 जुलाई 18
16 जुलाई 18
17 जुलाई 06
18 जुलाई 19
19 जुलाई 04
20 जुलाई 26
21 जुलाई 22
22 जुलाई 32
23 जुलाई 25
24 जुलाई 14
25 जुलाई 17
26 जुलाई 29
27 जुलाई 22
28 जुलाई 12

कोरोना की गाइडलाइन का हमेशा पालन करना है

डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना टीका के कारण संक्रमण कम हो रहा है. साथ ही होने वाला संक्रमण भी ज्यादा प्रभावित नहीं है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने टीका ले लिया है तथा इसके बाद वे संक्रमित हो गए थे.उन्हे स्वस्थ होने में समय नहीं लगता है. ऐसे मामलों पर विभाग ने अध्ययन किया है.इसलिए जरूरी है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन ले लें .  डॉक्टर ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इस लिए हमेशा सावधानी बरतनी है. लापरवाही के कारण ही कोरोना के मामले बढ़ रहे है. सामाजिक दूरी,मास्क, सेनेटाइजर आवश्यक है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-seminar-organized-for-farmers-in-jhinkpani-on-the-subject-related-to-drought-and-alternative-farming/">चाईबासा

: झींकपानी में कृषकों के लिए सुखाड़ एवं वैकल्पिक खेती से संबंधित विषय पर गोष्ठी आयोजित

कहते है अधिकारी

कोरोना कम हुआ है.खत्म नहीं. हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं,विभाग सतर्क है लेकिन आम लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए.पैनिक होने की जरूरत नहीं है.रिकवर शत प्रतिशत हो रहे हैं.जो टीका की देन है.बोकारोवासियों टीका जरूर लें,बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं.जिनकी अवधि पूरी हो चुकी है वे बूस्टर डोज जरूर लें.
इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-honor-ceremony-organized-at-st-xaviers-english-school/">चाईबासा

: संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp