Search

जिला प्रशासन को जिले में 5 दिन का स्थानीय अवकाश तय करने की मिली छूट

Ranchi: हर जिला प्रशासन को 5 दिन का स्थानीय अवकाश तय करने की छूट दी गई है, जो स्थानीय त्योहारों, मेलों या अन्य सांस्कृतिक कारणों से तय की जाएंगी. उर्दू स्कूलों में शुक्रवार और अन्य स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. स्कूली शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने वर्ष 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का नया कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, गर्मी की छुट्टियां 22 मई से शुरू होकर 4 जून 2025 तक रहेंगी, जो पहले 2 जून तक निर्धारित थीं. गर्मी की छुट्टियों को दो दिन बढ़ाकर 4 जून तक कर दिया गया है, जो छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
शीतकालीन (ठंड) अवकाश 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा. हालांकि मौसम की स्थिति के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी या विभागीय सचिव इस छुट्टी में बदलाव कर सकते हैं. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर स्कूलों में झंडा फहराना और कार्यक्रम अनिवार्य होंगे. अतिरिक्त छुट्टी की भरपाई रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन पढ़ाकर की जाएगी. यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा. लेकिन आवासीय स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-dgps-review-meeting-revealed-that-dsp-rank-officers-do-not-go-for-anti-naxal-operations/">झारखंड

DGP की समीक्षा बैठक में खुलासा, नक्सल विरोधी अभियान में नहीं जाते DSP रैंक के अधिकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp