Dilip Kumar
Chandil (Saraekela): ईचागढ़ विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के समर्थन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में पदयात्रा की. यहां बड़ी संख्या में आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भीड़ उमड़ी.
रोड शो टीकर मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भारत रत्न एवं पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर, आजसू सुप्रीमो एवं आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो ने जनता से केले के छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.
रोड शो में उमड़ी जनसैलाब को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ में हर सड़क को पक्का करने और हर खेत तक सिंचाई सुविधा देने का संकल्प है. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसका हिसाब जनता ही करेगी. एनडीए गठबंधन विचारों की राजनीति करती है, और हम विचारों से ईचागढ़ में बदलाव करेंगे.
इस मौके पर, एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कहा कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें कई काम गारंटी के साथ करने का संकल्प लिया गया है. चुनाव जीतने के एक साल के भीतर, ईचागढ़ विधानसभा में एक नया डिग्री कॉलेज और अनुमंडलीय अस्पताल चालू कराने की गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक काम करने की गारंटी है, जिससे सीधे आम गरीब जनता को लाभ मिलेगा. संकल्प पत्र में हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है.