Search

मेकॉन में हर कर्मी की होगी कोरोना जांच, प्रबंधन की बढ़ी चिंता

Ranchi : राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मेकॉन प्रबंधन ने सभी कर्मियों के कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. सभी मेन कर्मियों का कोरोना टेस्ट सोमवार से शुरू होगा. दरअसल मेकॉन में कई कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद से ही यहां के बड़े अधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है. मेकॉन में इस संक्रमण को रोकने के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया गया है. सभी कर्मी अपने घर से ही दफ्तर के काम करेंगे. सोमवार से यह लागू होगा. यह निर्णय मेकन में कोरोना विस्फोट के बाद लिया गया है. कोरोना पाजिटिव होनेवाले कर्मियों के परिजनों को उनके घरों में आइसोलेट कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - सुब्रमण्यम">https://english.lagatar.in/subramaniam-swamys-tweet-when-corona-had-reduced-then-who-got-credit-corona-is-increasing-who-will-take-credit/45346/">सुब्रमण्यम

स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो गंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?

चार दर्जन से अधिक कर्मी हो चुके हैं संक्रमित

मेकॉन में करीब चार दर्जन से अधिक कर्मी कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नए केस सामने आने के बाद से यहां के लोग इसके प्रसार से चिंतित हैं. आवश्यक कार्यों को छोड़ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. छुट्टी का दिन होने के बावजूद अधिकांश लोग अपने घरों में कैद हैं. इन मरीजों का इलाज इस्पात अस्पताल के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है. करीब 20 क्वार्टरों को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. वहीं डोरंडा स्थित मेकॉन के श्यामली कॉलोनी में कोरोना के दिशा-निर्देशों के पालन और एहतियात बरतने की जानकारी के लिए बैनर लगाये गये हैं. मेकन प्रबंधन के निर्देश पर कॉलोनी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने 20 क्वार्टर को सील कर दिया है. जिसमें संक्रमित मरीज हैं. प्रशासन ने मेकन कॉलोनी में बनाये गये कंटेनमेंट जोन के बाहर एमएचएम के दिशा-निर्देशों की कॉपी चिपकाने का निर्देश जारी किया है. https://english.lagatar.in/corona-havoc-in-bollywood-govinda-also-corona-positive/45361/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp