स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो गंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?

मेकॉन में हर कर्मी की होगी कोरोना जांच, प्रबंधन की बढ़ी चिंता

Ranchi : राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मेकॉन प्रबंधन ने सभी कर्मियों के कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. सभी मेन कर्मियों का कोरोना टेस्ट सोमवार से शुरू होगा. दरअसल मेकॉन में कई कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद से ही यहां के बड़े अधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है. मेकॉन में इस संक्रमण को रोकने के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया गया है. सभी कर्मी अपने घर से ही दफ्तर के काम करेंगे. सोमवार से यह लागू होगा. यह निर्णय मेकन में कोरोना विस्फोट के बाद लिया गया है. कोरोना पाजिटिव होनेवाले कर्मियों के परिजनों को उनके घरों में आइसोलेट कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - सुब्रमण्यम">https://english.lagatar.in/subramaniam-swamys-tweet-when-corona-had-reduced-then-who-got-credit-corona-is-increasing-who-will-take-credit/45346/">सुब्रमण्यम
स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो गंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?
स्वामी का ट्वीट, कम हुआ कोरोना तो गंधभक्तों ने किसे दिया क्रेडिट, कोरोना बढ़ रहा है, तो श्रेय कौन लेगा?
Leave a Comment