Search

सभी लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं : आयुक्त

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. आयुक्त ने कहा कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां एवं सुख-समृद्धि लाए. सभी लोग इस त्यौहार को अच्छे से मनाएं. उन्होंने कहा कि दोनों त्यौहार एक साथ मनाया जा रहा है. पलामू प्रमंडलवासियों से अपील है कि सभी लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ अपने-अपने त्यौहार मनाएं. इसे भी पढ़ें-   मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है   

कोविड प्रोटोकोल पर ध्यान रखना होगा

आयुक्त ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रभाव से अभी हमलोग बाहर हुए हैं. तीसरी लहर के बाद संक्रमण के मामले और कम हुए हैं. फिर भी सभी लोगों को कोविड प्रोटोकोल पर ध्यान रखना होगा. इससे कोरोना वायरस का फैलाव आगे नहीं होगा. हमलोग जानमाल एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख पाएंगे. वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करें. निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और संक्रमण से बचाव हो. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp