Hazaribagh: भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिले के सभी विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय की सोच और पहल पूरे राज्य के लिए प्रेरणा बन गई है. हजारीबाग की ‘एक पहल स्कूल से सरहद तक’ से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने इस अनोखी सोच को राज्य के सभी जिलों के विद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य के सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे कक्षा एक से 10 तक के बच्चों से सरहद के जवानों के लिए इस स्वतंत्रता दिवस पर संदेश के साथ अपने देश प्रेम की झलक को दिखलाते हुए कार्ड बनाकर उपलब्ध कराएं. जिसे सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजा जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से तीन उत्कृष्ट कार्ड को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस क्रम में शिक्षा विभाग ने चिट्ठी जारी कर निर्देश दिया है कि हजारीबाग जिला में की जा रही इस अनोखी पहल को राज्य के सभी विद्यालयों में लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अगस्त माह के लिए विशेष कार्यक्रम व गतिविधि कैलेंडर भी जारी किया है. इस मौके पर DC नैंसी सहाय ने कहा कि सभी लोग पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं और महापुरूषों का स्मरण करें. इधर हजारीबाग जिले के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव 2022 को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी बच्चों को अधिक से अधिक महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में जानकारी देने के लिए एक नवाचार का प्रयोग किया गया है. इस क्रम में नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरना, विष्णुगढ़, हजारीबाग में आजादी के अमृत महोत्सव की अनोखी पहल की गई. इसमें प्रत्येक कक्षा में बच्चों की हाजिरी के समय उनके क्रमांक बोलने पर वे अपने क्रमांक के साथ एक-एक कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों के नाम पुकार रहे हैं. इसका उद्देश्य बच्चों को विभिन्न महापुरुषों के बारे में जानकारी हासिल कराना है. साथ ही कक्षा में इनके विषय में अपने सहपाठियों, अभिभावकों और समाज के अन्य लोगों को बताना है, ताकि सभी देश व राज्य के महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में जान सकें. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी
कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला बताया गया कि अगर कक्षा में 40 बच्चे हैं, तो 40 महापुरुषों के बारे में अपने शिक्षक से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं अन्य लोगों को भी इनके विषय में बताएंगे. बच्चे इस तरह से स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उद्धम सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल और भीमराव अम्बेडकर के योगदान के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के विभिन्न महापुरुषों सिदो-कान्हो, चांद-भैरव, टाना भगत, बुद्ध भगत, शेख बिहारी, जतरा भगत, बिरसा मुंडा और तिलका मांझी के योगदान और बलिदान को भी जान सकेंगे. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपति
चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई [wpse_comments_template]
सभी लोग पूरे सम्मान के साथ फहराएं तिरंगा : हजारीबाग DC

Leave a Comment